.quickedit{display:none;}

Saturday 23 February 2013

लैला मजनूं की व्यथा कथा

एक रात मुझे सोते-सोते एक बड़ा हसीन सपना आया !
किसी ने आधी रात को मेरे घर का दरवाजा खटखटाया !

मैंने सोचा यार इतनी रात को कौन कमबख्त चला आया !

दरवाजा खोला तो अपने सामने फटे पजामे में एक व्यक्ति को खड़ा पाया !

उसे देखकर हमें बड़ा गुस्सा आया, हमने अपनी सूजी आँखों को खुजलाया !

मगर लाख कोशिशों के बाद भी मैं उस अनजाने को पहचान न पाया !

हमें उस अनजान को देखकर चिढ़ तो बहुत हुई !

मगर जल्द ही हमें अपनी गांधीवादी संस्कृति याद आई !

हमने अपने मन में आई दुर्भावना मन में ही दबाई !

और बड़े प्यार से पूछा- आप कौन हैं मेरे प्यारे भाई?

आप को हमारी नींद ख़राब करते हुए जरा भी शर्म न आई?

वो बड़े ही नजाकत से बोला- अस-सलाम वालेकुम भाई !

हमारे मन को उनका यह मखमली, नजाकती लहजा बड़ा भाया !

हम बोले- माफ़ करना भाईसाहब, मैं आपको पहचान नहीं पाया !

वो बोला- पहचानोगे कैसे? सदियों बाद इस धरती पर आया हूँ !

खाकसार को मजनूं कहते हैं और साथ मैं लैला को भी लाया हूँ !

उनके साथ खड़ी लैला को देखकर मेरी बुद्धि जोर से चकराई !

अबे यह भूतपूर्व प्रेमियों की हिट जोड़ी आज मेरे घर कैसे चली आई !

मैंने दोनों का अभिवादन कर कहा- आप अन्दर तो आइये !

और परी-लोक से भू-लोक पर आने का कारण तो बताइए !

मजनूं बोले- क्या बताऊँ भाई ! लैला कई दिनों से मुझसे लड़ रही थी !

और कमबख्त धरती पर घूम कर आने की जिद कर रही थी !

कहती थी- चलो मजनूं धरती पर घूमने जाते हैं !

और कलयुगी प्रेमियों की दशा जान कर आते हैं !

इस बीच लैला ने पहली बार अपनी जुबान की खिड़की खोली !

आप हमें आजकल के प्रेमियों के बारे में बताइए ! मुझसे ये बोली !

मैं बोला- लैला आपा, ऐसे तो मैं आपको ज्यादा क्या बता पाऊँगा !

मगर आप हमारे मेहमान है सो बिना बताये भी नहीं रह पाऊँगा !

चलिए मैं अपने दिमाग की बुझी हुई बत्ती फिर से आपके लिए जलाता हूँ !

और लैला मजनूं के साथ पाठकों को भी आधुनिक प्रेमियों की कथा सुनाता हूँ !

प्रथम अध्याय प्रारंभ:

अब पहले की तरह लैला मजनूं की याद में नहीं रोती है !

क्योंकि चौबीसों घंटे उसके पास मजनूं की ताज़ा जानकारी रहती है !

मजनूं जमाने के पत्थर खाने के बाद जहाँ भी जाता है !

तुरंत मोबाइल से लैला को अपने पिटने की दास्तान सुनाता है !

अपने पच्चीस मेगा पिक्सल कैमरे से अपने तन के जख्म दिखाता है !

और फ़ोन पर ही इन जख्मों पर लैला की लाखों पप्पियाँ पाता है !

लैला भी अब कोई "पत्थर से ना मारो मेरे दीवाने को" नहीं गाती है !

लैला "लैला की जवानी" "लैला बदनाम हुई मजनूं तेरे लिए" गाती है !

उसे कम कपड़ों में देख मजनूं को छोड़ जनता उसके पीछे पड़ जाती है !

अब मजनूं को चिट्ठी भेजने को नहीं जरूरत किसी कबूतर की !

तीस रूपए मैं चाहे जितने एस एम एस करो जरुरत है सिर्फ एक पैसे की !

मजनूं अब लैला का नाम कहीं जमीन पर नहीं लिखता है !

किसी और का भेजा एस एम एस तुरंत लैला को अग्रप्रेषित करता है !

अब लैला मजनूं अकेले नहीं, नेट पर चैट का समूह बनाते हैं !

बातों-बातों में कोई पटी तो पटी वर्ना ई-फ़्रेन्ड कहलाते हैं !

आधुनिक लैला मजनुंओं को अब सरकारी मान्यता भी प्राप्त है !

एक बार कोर्ट में जाने पर समझो घरवालों की सीमा समाप्त है !

सरकार कह रही है अब शादी के बिना भी प्रेमी एक साथ रहें !

शादी से पहले ही इस्तेमाल करें, फिर विश्वास करें !

और आजकल की आधुनिक लैलाएँ भी क्या गजब ढा रही हैं !

टीवी चेनल्स पर ही मजनुंओं का लोयल्टी टेस्ट करा रही हैं !

और जो मजनूं फेल हुआ उसपे सरेआम सेंडिल बरसा रही हैं !

और टीवी पर ये प्रायोजित कार्यक्रम दिखाकर अपनी टीआरपी बढ़ा रही हैं !

ये कमबख्त मजनूं भी पिटने के बाद सीधे रान्झाओं के पास जा रहे हैं !

और फिर दोनों मिलकर "आदमी हूँ आदमी से प्यार करता हूँ" गा रहे हैं !

इन दोनों का प्यार देखकर लैलाओं के भाव भी अब कुछ नीचे आ रहे हैं !

लैला हीर से कहती है "देख सखी ये कलमुहे कैसे दोस्ताना बना रहे हैं" !

द्वितीय अध्याय प्रारंभ:

आधुनिक लैला-मजनूं की इतनी कथा सुनकर लैला और मजनूं थोड़ा घबरा गए,

आजकल की लैला के कपड़े देख कुछ ज्यादा ही शरमा गए !

मजनूं बोला आज की लैलाओं के कपड़े कहाँ गए?

दरजी ने कपड़ा खा लिया या मशीन में फंसकर उधड़ गए !

मैं बोला- लैला आपा लाल दुपट्टे भी अब नहीं लहरा रहे हैं !

ये तो बस अब लैलाओं के मुँह छिपाने के काम आ रहे हैं !

आज के मजनूं लैलाओं पर पैसे भी खूब लुटा रहे हैं !

बाप की गाढ़ी कमाई से पीजा और आईसक्रीम खिला रहे हैं !

लैलाओं को भी ऐसे ही मालदार मजनूं बहुत भा रहे हैं !

बाकी आपसे फटेहाल मजनूं आज भी धक्के खा रहे हैं !

इतनी कथा कहने के बाद मैंने कहा- आगे कथा और सुनेंगे?

या फिर कल मेरे साथ चलकर ऐसे प्रेमियों से खुद मिलेंगे !

यह सुनकर दोनों एक स्वर में बोले- न ही सुनेंगे न ही मिलेंगे !

आपका बहुत-बहुत शुक्रिया जनाब ! अब हम वापस निकलेंगे !

हमारा एक दिन का ही वीसा था वर्ना हम वापस परीलोक न जा पायेंगे !

और आपकी कथा सुनने के बाद हम इस भूलोक में भी न रह पायेंगे !

जाते जाते मजनूं जी हमें अपना कुरता थमा गए !

धन्य थे वे लैला-मजनूं जो सदा के लिए दुनिया के दिलों में समा गए !

1 comment: